केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 72 रन से करारी शिक्सत दी। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रन पर सिमटी थी, जिसके बाद टीम इंडिया 209 रन पर सिमटी। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 77 रन की बढ़त मिली। हालांकि, चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 130 रन पर ढेर हो गई और टीम इंडिया को 208 रन का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए टीम इंडिया 135 रन पर ऑलआउट हो गई।
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली के अजिंक्ये रहाणे के स्थान पर रोहित शर्मा को चुने जाने पर भी सवाल उठाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित अपने चयन को इस मुकाबले में सही साबित नहीं कर सके और दोनों पारियों में महज 21 रन ही बना सके।
बता दें कि जब टीम इंडिया की तरफ से प्लेयिंग 11 के नामों का ऐलान किया था तब हर कोई काफी आश्चर्य में था कि 11 खिलाड़ियों में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह बल्लेबाज रोहित शर्मा को रखा गया। इस फैसले के कारण रहाणे के फैन्स काफी नाराज थे। हालांकि यह फैसला टीम इंडिया के लिए थोड़ा महंगा साबित हुआ क्योंकि रोहित ने पहले मैच की दोनों पारियों में 11 और 10 रन ही बनाए।
बहरहाल, पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद कप्तान विराट ने रहाणे को टीम में शामिल ना करने की वजह बताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि रोहित की करेंट फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘हमने करेंट फॉर्म को देखते हुए फैसला लिया था। रोहित ने अपने आखिरी तीन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था।’
विराट ने कहा कि टीम का चयन करते वक्त इन सारी बातों का हमेशा ध्यान रखा जाता है। पिछले कुछ मैचों को यदि देखा जाए तो रहाणे सही फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, हालांकि उन्होंने चार साल पहले हुए अफ्रीका दौरे में शानदार प्रदर्शन दिया था। इस दौरान उन्होंने 209 रन बनाए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal