फिल्म ‘पद्मावती’ के बाद शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म को ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के डायरेक्टर नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात ये है कि ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की तरह ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ भी एक सामाजिक मुद्दे से जुड़ी फिल्म होगी।
फिल्म में शाहिद के रोल के अलावा उनके साथ कौन हीरोइन नजर आएगी इसको लेकर सस्पेंस जारी था। अब इस सस्पेंस से पर्दा उठ गया है। इस फिल्म में शाहिद के साथ ‘बदलापुर’ एक्ट्रस यामी गौतम नजर आने वाली हैं। इस बात का खुलासा यामी ने खुद ट्वीट करके किया है।
यामी ने ट्वीट किया कि बत्ती गुल मीटर चालू की यात्रा करने को लेकर बहुत खुश हूं। इसको लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हूं। बताया जा रहा है इस फिल्म में शाहिद के साथ बॉलीवुड की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ श्रद्धा कपूर भी नजर आएंगी। इस लिए यामी ने अपने ट्वीट में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर को भी टैग किया है।
वहीं शाहिद ने यामी को ट्विटर पर जवाब देते हुए ये भी कहा कि तुम्हें फिल्म में साथ देखना अच्छा होगा। खास बात ये है कि श्रद्धा कपूर और शाहिद दूसरी बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों ‘हैदर’ में नजर आ चुके हैं। वहीं यामी पहली बार शाहिद के साथ काम करेंगी।