सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में वैकेंसी निकली हैं, 8वीं और 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने का तरीका
वेबसाइट : cbec.gov.in
कुल पद : 26
पदों के नाम : सीमेन, स्किपर मेट, इंजन ड्राइवर, मैकेनिक, अनस्किल्ड इंडस्ट्रियल वर्कर इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार 8वीं व 10वीं उत्तीर्ण व अन्य योग्यताएं।
आयु सीमा: अधिकतम 25 / 30/ 35 वर्ष (पदों के अनुसार)।
अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2018
ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदनपत्र के प्रारूप को डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक भरें, व सभी मांगे गए दस्तावेजों के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।
पताः एडिशनल कमिश्नर, कस्टम, कमिश्नरेट, चौथी मंजिल कैथोलिक ब्रॉडवे
कोच्चि-682031
SBI में खुला नौकरी का पिटारा
स्नातकों की आवश्यकता
बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन
वेबसाइट : www.bmrc.co.in
कुल पदः 36
पदों का विवरण : डिप्टी चीफ इंजीनियर (05 पद) और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (31 पद)
शैक्षणिक योग्यता : बीई/ बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग)
आयु सीमा : अधिकतम 50/ 55 वर्ष (पदानुसार अलग-अलग)
ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें व मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर 17 फरवरी, 2018 से पहले भेज दें।
पताः जनरल मैनेजर (एचआर), बंगलूरू मेट्रो रेल कार्पो. लिमिटेड, तीसरा तल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स के. एच. रोड शांतीनगर, बंगलूरू