886 रेटिंग :ICC टेस्ट रैंकिग में विराट के साथ नंबर दो पर पहुचे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विंडीज के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर आईसीसी टेस्ट रैंकिग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी की। रैंकिंग में वह विराट के साथ नंबर दो पर आ गए हैं। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में 251 रन बनाकर विलियमसन ने 74 अंक हासिल किए और 812 से बढ़कर 886 की रेटिंग हासिल की है। विराट की भी इतनी ही रेटिंग है। दोनों इस रेटिंग के साथ नंबर दो स्थान पर हैं। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर स्टीव स्मिथ 911 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। विलियमसन के अलावा टॉम लाथम ने भी करियर की बेस्ट रेटिंग हासिल की है। वह 733 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में दसवें नंबर पर पहुंचे।

वहीं, चौथे नंबर पर 827 रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबूशाने हैं, जबकि पांचवें पर 797 रेटिंग के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 134 रन से जीत दर्ज करने के साथ न्यूजीलैंड टीम 115 की रेटिंग के साथ टीमों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंची है। वहीं 116 की रेटिंग के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम है। वहीं, टीम इंडिया 114 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com