84 सिख दंगा मामले में कसूरवार पाए जाने के बाद उम्रकैद काट रहे सज्जन कुमार ने सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. देश की सबसे बड़ी अदालत ने उनकी याचिका को सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है. अगले 6 हफ्ते में इस मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट ने इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है.
बता दें कि सज्जन कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट से दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. 31 दिसंबर को सज्जन कुमार ने दिल्ली महानगर दंडाधिकारी अदिति गर्ग की अदालत में सरेंडर किया था जिसके बाद मंडोली जेल भेज दिया गया. दिल्ली हाई कोर्ट ने 31 दिसंबर तक उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया था. इससे पहले 17 दिसंबर को उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal