8000 mAh बैटरी वाला Redmi का टैबलेट हुआ बेहद सस्ता

सस्ती कीमत में रेडमी पैड खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है। Xiaomi ने Redmi Pad को 2022 अक्टूबर महीने में लॉन्च किया था और अब इन पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। सीरीज में लॉन्च हुए तीनों ही वेरिएंट का प्राइस कम हुआ है। ऑफर्स के बाद इनकी कीमतें कितनी रह गई हैं यहां इन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।

Redmi Pad तीन वेरिएंट में आता है, जिनकी पुरानी और नई कीमतें नीचे बताई गई हैं।

3GB+64GB- 14,999 रुपये

4GB+128GB- 17,999 रुपये

6GB+128GB- 19,999 रुपये

नई कीमतें

  • 3GB+64GB की कीमत 2000 डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये है।
  • 4GB+128GB की नई कीमत 14,999 रुपये है। इस पर 3000 हजार रुपये का डिस्काउंट लिस्टेड है।
  • 6GB+128GB वाले टॉप वेरिएंट को भी 3000 हजार के प्राइस कट के बाद 16,999 रु में लिया जा सकता है।

Redmi Pad के स्पेसिफिकेशन

रेडमी पैड में 10.61 इंच की 2K डिस्प्ले जो 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे SGS Eye प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह MediaTek Helio G99 चिपसेट से संचालित होता है। इसको एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोकस फ्रेम टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 8,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5.3, टाइप सी पोर्ट और क्वाड स्पीकर सेटअप के साथ डॉल्बी एटमॉस दिया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com