राममंदिर का ट्रस्ट जल्द बनेगा. यह दावा विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने किया है. प्रयागराज में संत सम्मेलन के दौरान आलोक कुमार ने कहा कि ट्रस्ट के लिए 8 फरवरी तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

जिन लोगों ने ये लड़ाई लड़ी है, वह लोग निश्चित रूप से ट्रस्ट में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमने फैसले के दिन अपने भावनाओं को रोके रखा, लेकिन हिन्दू जनमानस को खुशी मानने का मौका नहीं मिला. हम 25 मार्च से 8 अप्रैल तक रामोत्सव मनाएंगे. देश के प्रत्येक गांव में शोभा यात्रा निकाली जाएगी.
मंदिर निर्माण पर वीएचपी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि मंदिर कैसा होगा? ये ट्रस्ट तय करेगा. हम ट्रस्ट से अपील करेंगे कि वो हमारे मॉडल को स्वीकार करें.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के बयान पर आलोक कुमार ने कहा कि चंद्रशेखर ने सीएए का समर्थन करने का ऐलान जामा मस्जिद से किया है. उन्होंने कहा कि दलित और मुसलमान अगर मिल जाएं तो हिंदुस्तान पर कब्जा करें और नारे लगे ‘दलित-मुस्लिम भाई-भाई यह हिंदू कौम कहां से हैं’ ऐसे भावों को रोकना है और हमे सामाजिक समरसता के लिए काम करना है.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
