8वीं और 10वीं पास के लिए नौकरी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में निकली वैकेंसी

8वीं और 10वीं पास के लिए नौकरी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में निकली वैकेंसी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में वैकेंसी निकली हैं, 8वीं और 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। जानिए आवेदन करने का तरीका8वीं और 10वीं पास के लिए नौकरी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स में निकली वैकेंसी

वेबसाइट : cbec.gov.in

कुल पद : 26

पदों के नाम : सीमेन, स्किपर मेट, इंजन ड्राइवर,  मैकेनिक, अनस्किल्ड इंडस्ट्रियल वर्कर इत्यादि।

शैक्षणिक योग्यता : पदों के अनुसार 8वीं व 10वीं उत्तीर्ण व अन्य योग्यताएं।

आयु सीमा: अधिकतम 25 / 30/ 35 वर्ष (पदों के अनुसार)।

अंतिम तिथि: 31 जनवरी, 2018

ऐसे करें आवेदन : उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से  आवेदनपत्र के प्रारूप को डाउनलोड करके सावधानी पूर्वक भरें, व सभी मांगे गए दस्तावेजों के साथ संलग्न कर निर्धारित पते पर अंतिम तिथि से पहले भेज दें।

पताः एडिशनल कमिश्नर, कस्टम, कमिश्नरेट, चौथी मंजिल कैथोलिक ब्रॉडवे

कोच्चि-682031

SBI में खुला नौकरी का पिटारा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (www.sbi.co.in)

कुल पद : 8301

पद का विवरण : जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स)

योग्यताः किसी भी विषय में स्नातक

आयु सीमा : न्यूनतम 20 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष (01 जनवरी, 2018 के अनुसार )

अंतिम तिथि : 10 फरवरी, 2018

ऐसे करें आवेदन : विज्ञापित पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निर्धारित वेबसाइट पर क्लिक करके सावधानीपूर्वक ऑनलाइन आवेदन करें। आगामी चयन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार आवेदनपत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित रख लें।

आवेदन शुल्कः सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 600 रुपये व SC/ ST/ PWD/ वर्ग के लिए 100 रुपये

चयनः प्रारंभिक परीक्षा  व मुख्य परीक्षा के आधार पर

स्नातकों की आवश्यकता

वेबसाइटः www.jkhealth.org

पद का विवरणः  कंसल्टेंट साइकायट्रिक (03), साइकायट्रिक नर्स (04), साइकायट्री सोशल वर्कर (01), रिकॉर्ड कीपर (02)

शैक्षणिक योग्यताः  पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।

अंतिम तिथिः 31 जनवरी, 2018

आवेदन शुल्कः निःशुल्क

आयु सीमाः संस्थान के नियमानुसार

ऐसे करें आवेदनः निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भर कर मांगे गए शैक्षणिक संबंधित प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित पते पर अंतिम तिथि तक भेज दें।

आवेदन का पताः नेशनल मेंटल हेल्‍थ प्रोग्राम सेल, डायरेक्टोरेट ऑफ हेल्‍थ सर्विसेज, जम्मू -180001

बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में नौकरी का सुनहरा अवसर, ऐसे करें आवेदन

बंगलूरू मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में इंजीनियर बनने का मौका है। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें और मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर 17 फरवरी, 2018 से पहले भेज दें।

वेबसाइट : www.bmrc.co.in

कुल पदः 36

पदों का विवरण : डिप्टी चीफ इंजीनियर (05 पद) और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (31 पद)

शैक्षणिक योग्यता : बीई/ बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग)

आयु सीमा : अधिकतम 50/ 55 वर्ष (पदानुसार अलग-अलग) 

ऐसे करें आवेदनः उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र को डाउनलोड कर उसे भरें व मांगे गए दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर 17 फरवरी, 2018 से पहले भेज दें।

पताः जनरल मैनेजर (एचआर), बंगलूरू मेट्रो रेल कार्पो. लिमिटेड, तीसरा तल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स के. एच. रोड शांतीनगर, बंगलूरू 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com