कोरोना महामारी के बीच देश भर 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित किया। इस दौरान राजधानी दिल्ली समेत देश भर में सुरक्षा के कड़े बंदोबश्त किये गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का ड्रेस सेंस आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। देखें- स्वतंत्रता दिवस की कुछ चुनिंदा तस्वीरें।
लालकिले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लखनऊ की बेटी मेजर श्वेता ध्वजारोहण समारोह की कमान संभाली। इससे पहले वह रूस में विक्ट्री डे पर भी भारत के तीनों अंगों की सेनाओं के मार्च पास्ट दल का नेतृत्व कर चुकीं हैं। इस दल का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं।
लाल किला पहुंचने पर लाहौरी गेट की तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिह व रक्षा सचिव अजय कुमार उनकी अगवानी की।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में एनसीसी(NCC) का विस्तार किया जाएगा। एनसीसी को देश के 173 सीमाओं और तटीय जिलों तक सुनिश्चित किया जाएगा।
बता दें कि राजधानी दिल्ली अभेद्य किले में तब्दील हो गई है। दिल्ली पुलिस समेत देश की तमाम सुरक्षा-खुफिया एजेंसियां एलर्ट मोड में हैं। चप्पे-चप्पे पर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं।
लाल किले की 10 किलोमीटर की परिधि में जगह-जगह मचान व मोर्चा बनाए गए हैं। यहां अत्याधुनिक हथियारों से लैश अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मद्देनजर जमीन से आसमान तक कड़ा पहरा है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद और CDS जनरल बिपिन रावत लाल किले पहुंचे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवान लद्दाख में 17,000 फीट की ऊंचाई पर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए।
देशभक्ति की छठा बिखेरता स्टेशन…नई दिल्ली-हमारे देश की आन बान शान तिरंगा…स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तिरंगा रोशनी में सराबोर हुआ। जिसे देखकर हर आने जाने वाले यात्री एक पल जरूर रूक जाता है, और देशभक्ति की आगोश में लिप्त हो जाता है। ध्रुव कुमार