अभिनेता तपन चटर्जी आज इस दुनिया में नहीं है. आप सभी को याद हो बंगला अभिनेता तपन चटर्जी का निधन 24 मई 2010 में हुआ था और उस समय वह 72 वर्ष के थे.

उनके परिवार में उनकी पत्नी है और महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फिल्म ‘गोपी गाइन बाघा बाइन’ में गोपी के रुप में ख्याति अर्जित करने वाला यह लोकप्रिय अभिनेता फेफडों की बीमारी से पीडित था. आज ही के दिन साल 2010 में सुबह करीब नौ बजे उन्हें बैचेनी होने पर पास के एक अस्पताल ले जाया गया लेकिन डाक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी. उस समय उनकी मृत्यु की असल वजह का पता नहीं चल पाया था. आप सभी ने तपन चटर्जी को कई बंगाली फिल्मों में देखा होगा. उनकी अन्य चर्चित फिल्मों में सत्यजीत रे की ‘हीरक राजर देशे’ संदीप रे की गोपी बाधा फिरे इलो धान्यी मेये ‘संगिनी’ आदि शामिल है. इसी के साथ उन्होंने 1980 में ‘आंचल’ फिल्म का निर्माण भी किया था और उनके निधन से बंगला फिल्म जगत में शोक का माहौल छा गया था. आप सभी को बता दें कि तपन एक शानदार एक्टर रह चुके हैं और उन्हें आज भी उनकी एक्टिंग के कारण याद किया जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal