हर इंसान के अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ सपने होते हैं जिसे वह पूरा करना चाहता हैं। इसी तरह कई बार देखा जाता हैं कि किसी को कोई चीज पसंद आ जाती हैं और वह उसे खरीदने की चाहत रखता हैं लेकिन मजबूरियों के चलते खरीद नहीं पाता हैं। अब जरा सोचिए की सालों बाद आपकी वह चाहत पूरी हो तो कैसा रहेगा। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ एक 72 वर्षीय दादी के साथ जो 20 सालों से एक पर्स लेना चाहती थी लेकिन उनकी यह तमन्ना पूरी नहीं हो पा रही थी और जब यह पूरी हुई तो दादी ख़ुशी के मारे पागल ही हो गई।
जी हाँ, इस विडियो को Zahria Lavette Palmer ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा है, ‘मेरी दादी कल 72 वर्ष की हुईं। वो उस पर्स को खोल रही हैं जिसे वो 20 वर्षों से खरीदना चाहती थीं।” अब तक इस को 15 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं। यह विडियो और दादी का रिएक्शन दोनों ही लोगों को भी काफी पसंद आए हैं तभी तो इसे तेजी से वायरल भी किया जा रहा है।
इसी के साथ Zahria ने बताया कि उनकी दादी ने यह बात किसी को नहीं बताई थी, बस… उनकी एक आंटी को पता थी कि वो यह पर्स काफी समय से लेना चाहती हैं, लेकिन नहीं ले पा रही हैं। जिन्होंने बाद में यह बात बताई और इस पर्स की कीमत 400 डॉलर है यानी भारतीय करंसी के हिसाब से 28000 रुपये, तो Zahria ने यह पर्स लेकर उन्हें दे दिया।