ब्राजील के वीडियो म्यूजिक प्रोड्यूसर कॉन्डजिला ने एक साल पहले यानी 8 मार्च 2017 को यूट्यूब पर एक म्यूजिक वीडियो अपलोड किया था. इसका नाम था MC Fioti-Bum Bum Tam Tam. इस गाने को संगीत प्रेमियों ने एक साल में करीब 70.96 करोड़ बार सुना है. यू ट्यूब पर इस गाने ने सनसनी पैदा कर दी है.
सबसे लोकप्रिय हुआ इस गाने का म्यूजिक. इस म्यूजिक को इस्तेमाल कर अब कई अन्य कॉमिक वीडियो बनाए जा रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोन्डजिला के यूट्यूब चैनल को 2.8 करोड़ यूजर्स ने सब्सक्राइब किया है. साथ ही इसे अब तक 14 अरब व्यू मिले हैं. ये दुनिया का पांचवां सबसे ज्यादा सब्सक्राइब्ड यूट्यूब चैनल है.
कॉन्डजिला को ये शोहरत ऐसे ही नहीं मिली. इसके पीछे उनका काफी संघर्ष है. जब वे 18 साल के थे, तब उनकी मां गुजर गई थीं. उनकी मां एक इंश्योरेंस छोड़ गई थीं. जिसके पैसे से कॉन्डजिला ने एक कैमरा खरीदा और म्यूजिक वीडियो बनाने शुरू किए. ये वीडियो एक के बाद एक यूट्यूब पर पॉपुलर होते गए.
अब तक कॉन्डजिला 300 वीडियो प्रोड्यूस कर चुके हैं. इनसे काफी पैसा भी उन्होंने बनाया है. मार्च 2017 में उनकी नेट वर्थ 30 लाख डॉलर थी. कॉन्डजिला का असली नाम Konrad Cunha Dantas है.
म्यूजिक वीडियो में करियर बनाने के लिए कोन्डजिला ने अपनी सिनेमैटोग्राफी और फोटोग्राफी की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी.
उनका वीडियो “Tombei” 2015 में मल्टीशो अवॉड्र्स के लिए नॉमिनेट हुआ था.
कॉन्डजिला म्यूजिशियन के अलावा स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर भी हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 14 लाख फॉलोअर्स हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal