Samsung ने अफोर्डेबल स्मार्टफोन Galaxy M02 को आज यानी 2 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को 6,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। हालांकि Samsung Galaxy M02 स्मार्टफोन को एंट्रोडक्टरी प्राइस पर 6,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon और Samsung के लीडिंग ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लू, ग्रे और ब्लैक में आएगा। यह Samsung की पॉप्युलर M सीरीज का इस साल लॉन्च होने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। फोन की बिक्री 9 फरवरी 2012 से शुरू होगी।
Galaxy M01 का अपग्रेडेड वर्जन है फोन
Samsung Galaxy M02 पिछले साल लॉन्च Galaxy M01 का अपग्रेडेड वर्जन है। Galaxy M02 को दो स्टोरेज ऑप्शन्स 1GB RAM + 16GB और 2GB RAM + 32GB में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 5,499 रुपये थी। यह कंपनी का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन था।
Samsung Galaxy M02 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy M02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 2GB रैम 32GB स्टोरेज और 3GB रैम 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्राइड 10 बेस्ड One UI आधारित होगा। Samsung Galaxy M02 ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा के लिए 13MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वही मैक्रो फोटोग्राफी के लिए एक अन्य लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूएसबी टाइप सी पोर्ट की भी सुविधा दी जा सकती है। फोन का वजन 206 ग्राम है।