लखनऊ में 700 साल पुरानी बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर तस्करी करने वाले 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना सरोजनी नगर पुलिस ने इस गिरोह को पकड़ा है. इनके पास से अष्टधातु की 700 साल पुरानी बेशकीमती अष्टधातु की मूर्ति बरामद की गई है. ये लोग इस मूर्ति को तस्करी करने वाले थे यह मूर्ति जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की है.
बरामद की गई मूर्ति बेहद मूल्यवान है. इसके महत्व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह 700 साल पुरानी है और इसका वजन 2 किलो 900 ग्राम के लगभग है. गिरफ्तार किए गए आरोपी इसे दूसरे देश भेजने की फिराक में थे.
पुलिस को सूचना मिली थी की व्यापारियों के माध्यम से यह मूर्ति बेचने वाले थे. पुलिस इस बरामदगी को एक बड़ी सफलता मान रही है. आने वाले दिनों में इस मामले में कई और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है.
पुलिस इस मामले में सभी तस्करों खिलाफ कार्रवाई कर रही है, आरोपी सुनील बिहार के कटिहार रहने वाला है. दूसरा आरोपी राजू सिंह कानपुर का रहने वाला है. बाकी अन्य आरोपी राजकुमार निषाद, शिवकुमार सहित अन्य कई अन्य मुकदमों में भी वांछित हैं.