वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में 318 रनों के बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा दूसरी पारी में महज सात देकर पांच विकेट लेने वाले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना करते हुए कहा गया है कि टेस्ट चैंपियनशिप में बुमराह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं. कोहली ने उनकी जमकर तारीफ़ की है.

भारतीय टीम द्वारा मेजबान टीम वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 318 रन के बड़े अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ले गई है और इसके साथ ही भारतीय टीम द्वारा आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज में एक टेस्ट जीत के साथ 60 अंक भी हासिल कर लिए हैं.
मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट ने कहा कि, ”इस मुकाबले में हमें काफी मेहनत करनी पड़ी. लेकिन दोनों पारियों में हमने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया. हमें मैच के दौरान चार-पांच बार मुकाबले में वापस आने का मौका मिला. बुमराह को लेकर कोहली ने कहा कि बुमराह टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. हम सब जानते हैं कि वह कितने शानदार गेंदबाज हैं. बता दें सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 30 अगस्त से किग्सटन में होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal