शादी एक बहुत ही पवित्र बंधन है, जब दो लोग शादी के बंधन में बंधते है उस समय दोनों की रजामंदी बहुत ही जरुरी होती है. अगर ऐसा नहीं होता है तो दोनों की जिंदगी के साथ-साथ घर भी बर्बाद हो जाता है. हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद हर कोई दंग रह जा रहा है.
यह मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है, जहां एक परिवार ने 12 साल की बच्ची की जबरदस्ती शादी तय कर दी थी. घरवालों ने किसी तरह तो लड़की को मंडप में बैठा तो दिया था, लेकिन जब उसने अपने होने वाले पति का चेहरा देखा तो उसकी चीख निकल आई. चिल्लाते हुए दुलहन मंडप से उठ गई और कहा कि “वह ये शादी नहीं करेगी”. दुल्ल्हन की चीख सुनकर पड़ोसी आ गए और पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शादी को रोक दिया.आप सोच रहे होने की आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते उसकी चीख निकल आई.
दरअसल, बच्ची के घरवालों ने उसकी शादी 35 साल से अधिक उम्र वाले व्यक्ति से तय कर दी थी, हैरान करने वाली बात यह थी कि लड़की को इस बात की जरी से भनक तक नहीं थी कि उसकी शादी उसके उम्र के दुगने व्यक्ति से हो रही है. लड़की को जैसे ही इस बारे में पता चला उसने सुसाइड करने की कोशिश कर डाली लेकिन रहत की बात यह है कि उसे ऐसा करने से बचा लिया गया.
दूल्हे के खिलाफ कार्यवाही
इस पूरे मामले में आरोपी दूल्हे का कहना है कि “वह लड़की के घर रिश्ता तय करने पहुंचा था. शादी तीन साल बाद होनी थी”. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दूल्हे के खिलाफ धारा 151 लगा दी है. इस साथ लड़की के घरवालों को पुलिस ने सख्त हिदायत दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal