जानकारी के अनुसार 3 जून को लंदन ब्रिज पर हुए आतंकवादी हमले में आतंकवादी बड़े पैमाने पर हमला करने की साजिश कर रहे थे. स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक-निरोधी कमान के कमांडर डीन हेडेन ने कहा, चिंताजनक तथ्य यह है कि आतंकवादी खुर्रम शाजाद बट ने उस दिस सुबह साढ़े सात टन लॉरी किराए पर लेने की योजना बनाई थी.
हालांकि तीनों इसे भुगतान करने में सफल नहीं हो सके और उन्हें लॉरी नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने छोटे-छोटे वाहनों से हमला करने की योजना बनाई. इस इस घटना में आठ लोग मारे गए थे और कम-से-कम 50 लोग घायल हुए थे. बाद में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकवादियों को मार गिराया था.
स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने और भी चश्मदीदों को सामने आकर गवाही देने का आह्वान किया है. उन्होंने वाहनों को किराए पर देने वाली कंपनियों से भी किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना देने को कहा है. गौरतलब है कि उस दिन आतंकवादियों ने लोगों पर चाकू से हमला करने से पहले ब्रिज पर पैदल चल रहे यात्रियों को छोटे वाहनों को कुचला था.