महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध शुरू हो गया है. अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे पर राम भक्तों को धोखा देने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने सत्ता की लालच में कांग्रेस से हाथ मिलाकर राम भक्तों को धोखा दिया है. लिहाजा उनको न तो अयोध्या में प्रवेश करने दिया जाएगा और न ही उनको रामलला के दर्शन करने दिए जाएंगे. मैं खुद उद्धव ठाकरे का रास्ता रोकूंगा.’
नाराज तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे को मक्का जाने तक की नसीहत दी है. उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए महंत परमहंस दास ने कहा, ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अयोध्या दौरा राजनीति से प्रेरित है. अब उनको अयोध्या की बजाय मक्का जाना चाहिए.’
परमहंस दास ने कहा, ‘हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ने हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए शिवसेना का गठन किया था, क्योंकि दुनिया में हिंदुओं के लिए अपना कोई देश नहीं है. बाला साहेब ठाकरे का सपना हिंदुस्तान को हिंदू राष्ट्र बनाने का था.’
परमहंस दास ने कहा, ‘बाला साहेब ठाकरे ने कहा था कि हम शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने देंगे. अगर जरूरत पड़ी, तो हम चुनाव भी नहीं लड़ेंगे, लेकिन सत्ता के लालच में आकर उद्धव ठाकरे ने बाला साहेब ठाकरे का अपमान किया है.
अब इनकी अयोध्या में कोई जरूरत नहीं हैं. मैं उद्धव ठाकरे को किसी भी कीमत पर अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दूंगा और न ही रामलला के दर्शन करने दूंगा.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal