मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देना शुरू कर दिया है और इसी कड़ी में केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। ताजा जानकारी के अनुसार मानव संसाधन मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार केंद्रीय विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को वेतन आयोग का लाभ देने के लिए रास्ता साफ हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार सातवें वेतन आयोग का फायदा शिक्षक, शैक्षणिक कर्मचारी, रजिस्ट्रार, फाइनेंस ऑफिसर और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिशन को 1 जुलाई 2017 से मिलेगा। इसका मतलब है कि इन कर्मचारियों को सरकार 19 महीने का एरियर भी देगी।
इन सब के अलावा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर, कॉलेज प्रिंसिपल और प्रो-वाइस चांसलर का अलाउंस और भत्ता भी सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है। 7वें वेतन आयोग लागू होने से अब इनको 11,250 रुपए का अलाउंस मिलेगा, वाइंस चांसलर को 9 हजार और पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रिंसिपल को 6750 रुपए का अलाउंस मिलेगा। वही केंद्र सरकार ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले छात्रों के स्कॉलशिप में भी बढ़ोतरी कर दी है।