दिल्ली के हौज खास स्मारक समेत देश के 24 स्मारकों को देखने के लिए अब पर्यटकों को जेब ढीली करनी होगी। हौज खास स्मारक में भारतीयों के लिए 25 और विदेशी सैलानियों के लिए 200 रुपये का टिकट लगेगा।
हौज खास स्मारक का प्रस्ताव दिल्ली मंडल की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के मुख्यालय में भेजा गया था। एएसआइ के इस प्रस्ताव को संस्कृति मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है। मंजूरी मिलने के बाद तैयार किए गए प्रस्ताव की अधिसूचना जारी करने को एएसआइ ने पत्र भारत सरकार की प्रेस में भेज दिया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह तक इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि एएसआइ के देश भर में 3687 स्मारक हैं। इनमें से 116 स्मारकों पर टिकट लगता है, जिसमें दिल्ली के नौ स्मारक शामिल हैं। इसमें लालकिला, कुतुब मीनार, पुराना किला, हुमायूं का मकबरा, खान-ए-खाना का मकबरा, सफदरजंग का मकबरा, तुगलकाबाद का किला, सफदरजंग का मकबरा और कोटला फिरोजशाह शामिल हैं। अब हौज खास भी इस सूची में शामिल हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal