Poco C85 ग्लोबली लॉन्च हो चुका है जिसमें 6,000mAh बैटरी दी गई है। फिलहाल ये कंपनी की वेबसाइट पर फिलीपींस में लिस्ट किया गया है। Xiaomi के सब-ब्रांड ने अपने इस लेटेस्ट Poco C-सीरीज फोन को तीन कलर ऑप्शन्स और दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में पेश किया है। ये MediaTek Helio प्रोसेसर से लैस है। फ्रंट पर इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद है। Poco C85 में 6.9-इंच LCD स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आती है ताकि आंखों को प्रोटेक्शन मिले।
Poco C85 कीमत और उपलब्धता
Poco C85 की शुरुआती कीमत $109 (लगभग 9,600 रुपये) है। ये कीमत बेस वेरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के लिए है। वहीं, टॉप-एंड 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का अर्ली बर्ड प्राइस $129 (करीब 11,400 रुपये) रखा गया है। लेटेस्ट Poco स्मार्टफोन की रेगुलर कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है।
इसके अलावा, Xiaomi के इस सब-ब्रांड ने ये भी घोषणा नहीं की है कि भारत में ये हैंडसेट कब उपलब्ध होगा। Poco C85 को पर्पल, ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा, जो कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट है।
Poco C85 के स्पेसिफिकेशन्स
Poco C85 एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो HyperOS 2 पर चलता है, जो Android 15 पर बेस्ड है। इसमें 6.9-इंच डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,600×720 पिक्सल है और ये 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और NTSC कलर गैमट का 83% कवरेज सपोर्ट करता है।
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस हैंडसेट का डिस्प्ले खास ‘Reading Mode’ सपोर्ट करता है। इसमें TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट, सर्कैडियन फ्रेंडली और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन मिले हैं। ये DC डिमिंग भी सपोर्ट करता है। टचस्क्रीन 660 निट्स की टिपिकल ब्राइटनेस और 810 निट्स की HBM पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है।
ये ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G81-Ultra चिपसेट से लैस है, जिसकी पीक क्लॉक स्पीड 2GHz है। इसमें Mali-G52 MC2 GPU, 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को MicroSD कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी ये डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है।