60 साल की महिला को 20 वर्षीय युवक से हुआ प्यार फिर हुआ…

प्यार का किस्सा अपनेआप में ही अनूठा होता हैं। प्यार के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं कब, कहां और किस्से हो जाए। एक ऐसा ही अनूठा प्यार का किस्सा देखने को मिला मुरादाबाद के रामपुर में जहां 60 साल की महिला और 20 वर्षीय युवक के बीच मिस्ड कॉल के जरिए प्यार हुआ और उन्होनें शादी कर ली। इस घटना ने सभी को हैरानी में डाल दिया। तो आइये जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

रामपुर के सैदनगर की रहने वाली एक 60 वर्षीय महिला से 20 साल के युवक ने शादी रचा ली है। इस शादी को लेकर आस-पास के इलाकों में खूब चर्चा हो रही है। युवक हरदोई का रहने वाला है। बताया गया कि दोनों गलती से मिस्ड कॉल के जरिए एक दूसरे के करीब आए थे। दो साल पहले हरदोई निवासी यह युवक अपने मोबाइल फोन से कहीं कॉल कर रहा था। इसी दौरान गलती से फोन कहीं और लग गया। 60 वर्षीय उक्त महिला ने फोन रिसीव किया, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बराबर बातचीत होने लगी। फोन पर बात के दौरान दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे।

महिला ने युवक को बताया था कि उसके पति की मौत हो चुकी है और उसके पास करीब 12 बीघा जमीन है। शादी के बाद युवक को उसके साथ गांव में रहना होगा। इसके बाद युवक शनिवार को महिला के घर पहुंच गया और दोनों ने शादी कर ली। महिला की बेटी को जब पता चला कि उसकी मां ने शादी रचा ली है तो वह अपनी ससुराल से मायके पहुंच गई और शादी का विरोध किया। मामला थाने तक भी पहुंच गया। दोनों पक्ष थाने गए। महिला और युवक ने कहा कि उन्होंने आपसी रजामंदी से शादी रचाई है। इसके बाद पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com