उत्तराखंड के 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। शिक्षकों को चयन और प्रोन्नत वेतनमान पर एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट का लाभ मिलने जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय और शिक्षा सचिव के स्तर से इसकी औपचारिकता पूरी कर ली गई है। इसका जीओ जल्द जारी होने की उम्मीद है।

यह सुविधा एक जनवरी 2016 से मान्य की जाएगी। मालूम हो कि सातवें वेतनमान में एसीपी का लाभ लेने वाले कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। उन्हें पूरे सेवाकाल में प्रमोशन के तीन मौके मिलते हैं। लेकिन शिक्षक अभी एसीपी के दायरे में नहीं हैं। शिक्षकों को पूरे सेवाकाल में केवल दो ही पदोन्निति के अवसर मिलते हैं।
पद न होने की वजह से शिक्षक एक ही कैडर में रिटायर भी हो जाते हैं।
शिक्षकों के साथ इस विसंगति को देखते हुए चयन और प्रोन्नत वेतनमान पर एक इंक्रीमेंट देने पर सहमति बनी। राजकीय शिक्षक संघ लंबे समय से इस विषय को उठा रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal