अमेरिका के 16 वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के बालों के गुच्छे और उनकी हत्या की जानकारी देने वाले खून से सने एक तार की नीलामी शनिवार को की गई। इसे लगभग 60 लाख रुपये (81 हजार डॉलर) से अधिक में बेचा गया। खरीदार के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि वाशिंगटन डीसी के फोर्ड थिएटर में 1865 में अब्राहम लिंकन को गोली मार दी गई थी। बाद में उनकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के दौरान लगभग दो इंच उनके बालों के गुच्छे को काटा गया था।
आरआर ऑक्शन के अनुसार, बालों के इस गुच्छे को उनकी पत्नी मैरी टोड लिंकन के रिश्तेदार और केंटुकी के पोस्टमास्टर डॉ लेमैन बीचर टोड को भेजा गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal