60 नए मेडिकल कॉलेज के साथ भारत में तैयार होंगे दुनिया के सबसे ज्यादा डॉक्टर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने के बाद एमबीबीएस सीटों में 6.30% की वृद्धि हुई है, जो 2023-24 में 1,08,940 से बढ़कर 2024-25 में 1,15,812 हो गई है।

60 नए मेडिकल कॉलेज के साथ भारत सबसे ज्यादा डॉक्टर तैयार करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। केंद्र सरकार ने इस शैक्षणिक सत्र से नए मेडिकल कॉलेजों को शुरू करने की मंजूरी दी है, जिसके चलते देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 766 तक पहुंची है, जो अफ्रीका और अमेरिका की तुलना में करीब पांच से छह गुना ज्यादा है। इसी के साथ ही देश में सरकारी कॉलेजों की संख्या भी 400 का आंकड़ा पार कर गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को बताया कि नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने के बाद एमबीबीएस सीटों में 6.30% की वृद्धि हुई है, जो 2023-24 में 1,08,940 से बढ़कर 2024-25 में 1,15,812 हो गई है। इसी तरह स्नातकोत्तर में 5.92% की वृद्धि हुई है, जो 2023-24 में 69,024 से बढ़कर 2024-25 में 73,111 तक पहुंची है। देश में अब कुल 766 में से 423 सरकारी और 343 निजी मेडिकल कॉलेज हो गए।

मेडिकल स्कूलों की विश्व निर्देशिका के मुताबिक, एमबीबीएस सीट के मामले में भारत पिछले कुछ साल में पहले स्थान पर आया है। अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या में भी सबसे आगे है। पूरी दुनिया के करीब 195 देशों में लगभग 3,965 मेडिकल कॉलेज हैं। इनमें से सर्वाधिक 1865 (47%) मेडिकल कॉलेज एशिया के 48 देशों में हैं।

इनमें से 41 फीसदी यानी 766 मेडिकल कॉलेज अब भारत में संचालित हो रहे हैं, जहां 1.15 लाख एमबीबीएस सीट पर हर साल प्रवेश लिए जाएंगे। फिलहाल ब्राजील 348 मेडिकल कॉलेजों के साथ दूसरे नंबर पर है जबकि अमेरिका 198 मेडिकल स्कूलों के साथ तीसरे नंबर पर है। चीन 191 मेडिकल कॉलेजों के साथ चौथे नंबर और मेक्सिको 147 मेडिकल कॉलेजों के साथ पांचवें नंबर पर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com