चिली के समुद्री तट पर भारतीय समयानुसार सुबह करीब 7 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 दर्ज की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह झटके स्थानीय समयानुसार रात 10:30 बजे महसूस किए गए। असर अर्जेंटीना तक रहा। फिलहाल भूकंप में किसी के हताहत होने या किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है।
माना जा रहा है कि इस भूकंप के बाद कुछ आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए जा सकते हैं। इस तेज भूकंप के बाद सुनामी का खतरा नहीं है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इसकी पुष्टि की है।