भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में महज 244 रन ही बना पाई। पहले दिन टॉस जीतकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बनाए थे। दूसरे दिन महज 11 रन जोड़कर पूरी टीम ऑलआउट हो गई।
एडिलेड में खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में महज 244 रन पर ही सिमट गई। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया के आखिरी 4 बल्लेबाज महज 11 रन ही जोड़ पाए। भारतीय टीम दिन का पहला घंटा भी नहीं झेल पाई और 244 रन पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वह इस पारी में अर्धशतक बनाने वाले एक मात्र भारतीय बल्लेबाज रहे। चेतेश्वर पुजारा ने 43 जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 42 रन की पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रहाणे और कोहली के बीच हुई। चौथे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 88 रन जोड़े।
56 रन बनाने में भारत के गिरे 6 विकेट
188 रन के स्कोर तक भारतीय टीम ने महज 3 विकेट गंवाया था। इसी स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गिरा। कप्तान कोहली और उप कप्तान रहाणे के बीच मैदान पर ताल मेल की कमी हुई जिसकी वजह से कोहली को रन आउट होकर वापस लौटना पड़ा। 188 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संभल नहीं पाई। 196 पर भारत ने रहाणे का विकेट गंवाया इसके बाद 206 रन के स्कोर पर हनुमा विहारी आउट हुए। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही आर अश्विव आउट होकर वापस लौटे और पूरी टीम महज 244 रन पर ही सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 21 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। पैट कमिंस ने 21.1 ओवर में 48 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट हासिल किए।