यूपी के बहराइच जिले में स्थित कतर्नियाघाट अभ्यारण्य में शनिवार को तेंदुए ने एक मासूम पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर साथ में सोए अधेड़ की नींद खुली, तो मंजर देख उनके होश उड़ गए। 55 साल के कुंजीलाल ने साहस दिखाया और तेंदुए से भिड़ गए। करीब 25 मिनट चले इस संघर्ष में कुंजीलाल ने तेंदुए के जबड़ों में फंसे अपने पोते को मौत के मुंह से बचा लिया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत कतर्नियाघाट रेंज के चहलवा ग्राम के मजरा सिरसियनपुरवा निवास कुंजीलाल (55) छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत में सोए थे। उनके साथ उनका पांच वर्षीय पोता कमलनयन भी जिद करके दादा के साथ खेत में सोया था। शनिवार रात करीब 12 बजे के आसपास जंगल से निकलकर खेत में तेंदुआ आ गया। तेंदुए ने घात लगाकर कमलनयन पर हमला किया और उसे अपने जबड़ों में दबोच लिया। कमलनयन चीखने लगा, जिस पर उसके दादा कुंजीलाल की नींद खुल गई। पोते को तेंदुए के जबड़े में देख उनके होश उड़ गए।
इलाके में बहादुरी की चर्चा
तेंदुआ दबे पांव कमलनयन को खींचकर जंगल की तरफ जाने लगा लेकिन कुंजीलाल ने साहस दिखाते हुए लाठी से तेंदुए पर हमला करना शुरू कर दिया। इस पर तेंदुए ने कुंजीलाल पर हमला कर दिया और अपनी जान की परवाह न करते हुए पोते को बचा लिया।
शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हांका लगाया। इस पर तेंदुआ कमलनयन और उसके दादा कुंजीलाल को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। ग्रामीणों के मुताबिक कुंजीलाल करीब 25 मिनट तक तेंदुए से लड़ते रहे। इलाके में उनकी बहादुरी की चर्चा है। हालांकि, दोनों वन्यजीव के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। रेंज की टीम ने कमलनयन और कुंजीलाल को सुजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मिहींपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिफर कर दिया गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
मुआवजे का किया गया वादा
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बताया कि कुंजीलाल और तेंदुए के बीच काफी देर तक संघर्ष हुआ है। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। कतर्नियाघाट अभ्यारण्य के प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीण और उसके पोते पर तेंदुए ने हमला किया है। घायलों का इलाज चल रहा है और जल्द ही मुआवजा दिलाया जाएगा। ग्रामीणों को रात के अंधेरे में घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। यदि बहुत आवश्यक हो तो समूह में निकलना चाहिए।