गंगा के किनारे बसा औद्योगिक शहर कानपुर देश की हाई प्रोफाइल लोकसभा सीटों मे से एक है. इसे ‘लेदर सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है. एक दौर में कपड़ा उद्योग के चलते इसे ‘पूर्व का मैनचेस्टर’ कहा जाता था. हालांकि वक्त और सरकार की उपेक्षा के चलते यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया और देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 9 राज्यों की 72 सीटों पर सोमवार (29 अप्रैल) को चुनाव कराया गया जिसमें 13 सीटें उत्तर प्रदेश से थीं. कानपुर संसदीय सीट इन्हीं सीटों में से एक है जहां 51.65 फीसदी मतदान हुआ, जो 2014 की तुलना में थोड़ा कम है. 2014 में यहां पर 51.83 फीसदी मतदान हुआ था. ओवरऑल यूपी में 58.86 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि देशभर में 64.05 फीसदी मतदान हुआ. इस दौर में भी सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ जहां 76.72 फीसदी वोटिंग हुई.