512GB स्टोरेज, 5200 mAh बैटरी और 32MP सेल्फी कैमरे वाले फोन पर खास डील

स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने पिछले महीने जुलाई में 30 तारीख को अपनी चर्चित Realme 13 सीरीज को लॉन्च किया था। सीरीज के तहत लॉन्च किए Realme 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन को अब फ्लिपकार्ट पर कई ऑफर्स के साथ बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। अगर इस खास डील में ई-कॉमर्स साइट से खरीदारी की जाती है तो ग्राहकों की अच्छी खासी बचत हो सकती है।

AI कैमरे वाले फोन में तगड़े स्पेक्स ऑफर किए जाते हैं। खास बात है कि इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जो बहुत लोगों के लिए हजारों रुपये की बचत करा सकता है।

Realme 13 Pro+ 5G पर मिल रहे ऑफर्स

स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है, जो कि 12GB+256GB (34,999 रुपये) और 12GB+512GB (36,999 रुपये) हैं। इसमें 8GB+256GB वेरिएंट भी है। इसके टॉप मॉडल को यदि फ्लिपकार्ट से खरीदा जाता है तो इस दौरान फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5% कैशबैक मिलेगा। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 750 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

एक्सचेंज ऑफर- अच्छी बात है कि लेटेस्ट फोन पर 28,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी आपका पुराना फोन फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करता है तो इतनी कीमत कम हो जाएगी।

खास है फोन का कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए फोन शानदार विकल्प साबित हो सकता है। इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा यूनिट लगी है, जिसमें 50MP Main Camera (Sony LYT-701), 8MP वाइड एंगल और 50MP टेलीफोटो कैमरा (Sony LYT-600) कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32MP का सेंसर ऑफर कर रही है।

स्पेसिफिकेशन हैं शानदार

– डिस्प्ले: 6.70 इंच, 1080×2412 पिक्सल (FHD+)

– रैम और स्टोरेज: 12GB रैम; 256GB, 512GB स्टोरेज

– रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP कैमरा + 8MP कैमरा

– फ्रंट कैमरा: 32MP

– बैटरी: 5200mAh, 80W सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग

– प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2

– कलर विकल्प: मोनेट गोल्ड, एमराल्ड ग्रीन

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com