Nothing इंडियन मार्केट में अपने अतरंगी स्मार्टफोन डिजाइन के लिए जाना जाता है। कंपनी के स्मार्टफोन न सिर्फ यूनीक डिजाइन बल्कि एडवांस फीचर्स के साथ भी पेश किए जाते हैं। अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान Nothing Phone 2a स्मार्टफोन को दमदार ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस फोन पर मिल रही डील्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Nothing Phone 2a: ऑफर डिटेल्स
Amazon पर फेस्टिव सीजन सेल के दौरान Nothing Phone 2a को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। फिलहाल फोन को 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 24,890 रुपये में खरीदा जा सकता है।
बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर
डिस्काउंट के साथ-साथ अमेजन से Nothing Phone 2a स्मार्टफोन खरीदने पर सलेक्टेड बैंक पर 1,250 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज कर 23,250 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज बोनस का लाभ लिया जा सकता है।
Nothing Phone 2a की खूबियां
Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इस फोन में Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन दिया गया है।
नथिंग फोन 2ए स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 7200 Pro चिप दिया गया है। इसके साथ ही फोन को 8GB/12GB रैम के साथ 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। नथिंग के इस पोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।