चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (जिनपिंग) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भारत पहुंच गए। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अगुआई के लिए पीएम मोदी भी चेन्नई पहुंच चुके हैं।
शाम के वक्त वह मोदी से मुलाकात करेंगे और ऐतिहासिक पर्यटन स्थल मामल्लापुरम में कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात से पहले मामल्लापुरम को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। करीब 5000 सुरक्षाकर्मी के जिम्मे महाबलीपुरम की सुरक्षा है और नेवी के युद्धपोत भी तैनात किए गए हैं।
रात तक चलने वाली बैठक के बाद दोनों नेता चर्चाओं को जारी रखने के लिए शनिवार को दोबारा मिलेंगे। चीन के राष्ट्रपति शनिवार की दोपहर ही नेपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।
पीएम मोदी से वार्ता के लिए जिनपिंग चेन्नई पहुंचे
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी अनौपचारिक वार्ता करने के लिए शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे भारत पहुंच गए। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर उतरे। पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच यह मुलाकात दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में होगी।
Tamil Nadu: Chinese President Xi Jinping arrives in Chennai. The second informal summit between Prime Minister Narendra Modi and President Xi will begin in Mahabalipuram today. pic.twitter.com/s17EDZxUqr
— ANI (@ANI) October 11, 2019
पीएम मोदी चेन्नई पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि करीब 2.10 बजे चीनी राष्ट्रपति भी चेन्नई पहुंच जाएंगे।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi arrives in Chennai. He has been received by Governor Banwarilal Purohit & Chief Minister Edappadi K Palaniswami. Chinese President Xi Jinping and PM Narendra Modi will begin their second informal meeting in #Mahabalipuram today. pic.twitter.com/YFw7NlJ2lr
— ANI (@ANI) October 11, 2019
भारत के लिए रवाना हुए जिनपिंग
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (चिनफिंग) भारत के लिए शुक्रवार की सुबह रवाना हुए। दोपहर तक वह चेन्नई पहुंच जाएंगे।
उनके साथ इस दौरे पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन (सीपीसी) के पदाधिकारी डिंग शुएशियांग, यांग जिएची तथा विदेश मंत्री वांग यी और चाइनीज पीपुल्स पॉलिटिकल कंसल्टेटिव कॉन्फ्रेंस की नेशनल कमिटी के उपप्रमुख ही लीफेंग भी आ रहे हैं। वार्ता के दौरान कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।
यह शी और मोदी के बीच दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। दोनों के बीच इस तरह की पहली मुलाकात पिछले साल चीन के शहर वुहान में हुई थी और इस बैठक का नतीजा यह रहा था कि 2017 के डोकलाम विवाद के बाद दोनों देश के संबंध सामान्य हो गए थे। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ ने खबर दी कि शी आज सुबह चेन्नई के लिए रवाना हुए।