दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल को लेकर बातें खत्म भी नहीं हुई है कि अब आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के आलीशान महल की चर्चा शुरू हो गई है। कारण साफ है कि जगन मोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के रुशिकोंडा पहाड़ी पर समुद्र के किनारे एक बड़ा बंगला बनवाया है, जिसकी अनुमानित लागत करीब 500 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बता दें कि यह हवेली 10 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैली हुई है। साथ ही इसमें चार बड़े ब्लॉक बनाए गए हैं। सभी ब्लॉक को अत्याधुनिक सुविधाओं और शानदार डिज़ाइन के साथ तैयार किया गया है। हवेली की बनावट को खास तौर पर सजाया और डिजाइन किया गया है।
अंदर से कैसा दिखता है जगन का आलीशान महल; देखें वीडियो
आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के आलीशान महल के अंदर के नज़ारा की बात करें तो एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस महल में सोने की सजावट, इटालियन मार्बल के फर्श और आलीशान साज-सज्जा सहित कई भव्य चीजों से बंगले को डिजाइन किया गया हैं।
जगन का महल विवादों में क्यों, समझिए..
पूर्व सीएम जगम मोहन रेड्डी का ये आलीशान बंगला विवादों के घेरे में है। कारण है कि सत्तारूढ़ टीडीपी ने आरोप लगाया कि इस हवेली में लगाए गए बाथटब की कीमत 40 लाख रुपये है, और एक-एक कमोड की कीमत 10-12 लाख रुपये से अधिक बताई गई है। इसके साथ ही आरोप है कि इस हवेली ने तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) मानदंडों का घोर उल्लंघन किया है। टीडीपी का कहना है कि पिछली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार ने कानूनी दिशा-निर्देशों को नजरअंदाज किया।
सार्वजनिक धन का दुरुपयोग का आरोप
साथ ही मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू सरकार ने जगम मोहन रेड्डी पर सार्वजनिक धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। हालांकि, वाईएसआरसीपी के पूर्व मंत्री गुडीवाड़ा अमरनाथ ने जगन मोहन रेड्डी के बंगले पर खड़े हो रहे सवाल का बचाव करते हुए कहा कि यह कानूनी दिशा-निर्देशों का पालन करती है।