महाराष्ट्र में शनिवार को हुए राजनीतिक उलटफेर पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद, राज्य, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया है। अब सुप्रीम कोर्ट के सोमवार के आदेश पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।
इसके बावजूद मुंबई में सियासी हलचल पल-पल बदल रही हैं। इसी बीच एनसीपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को अजित पवार के घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की। वहीं एनसीपी के सभी बागी विधायक पार्टी में वापस लौटने लगे हैं। हालांकि भाजपा का दावा है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है और वह सदन में इसे साबित कर सकती है।
एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भाजपा पर अपने विधायक को छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 50 विधायक अभी हमारे साथ हैं, लेकिन चार विधायकों को भाजपा के लोगों ने कहीं छिपा रखा है। हालांकि हम उनसे संपर्क बनाए हुए हैं, वो जल्दी लौट आएंगे।