एजेंसी/ जयपुर : कहते है लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने का मतलब है, एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानना और एक जीवन साथी के रुप में उसे समझना। लेकिन क्या किसी को जानने के लिए 50 वर्ष का समय लग जाता है। लेकिन उदयपुर का यह जोड़ा आपको हैरान कर देगा।
राजस्थान के उदयपुर जिले के कोटडा में रहने वाले 80 साल के पाबुरा खेर ने अपनी लिव-इन पार्टनर 70 साल की रूपली पिछले 50 वर्षो से लिव इन में रह रहे थे। अब जाकर इनकी शादी हुई है, वो भी इनके पोते, नातियों ने कराई है। ये दोनों करीब 50 साल से साथ रह रहे थे, लेकिन शादी नहीं की थी।
दरअसल नयावास के रहने वाले पाबुरा आदिवासी समुदाय से आते है और उनके समाज में शादी के बिना साथ रहने को बुरा नहीं माना जाता। हांला कि दोनों की शादी न हो पाने का कारण गरीबी था। इन दोनों को दो बेटे और पांच बेटियां है। सबकी शादी हो चुकी है।
पाबुरा ने बताया कि नाती-पोतों के सामने यह सब करना झिझक भरा है, लेकिन परिवार के लिए जिस महिला ने इतने बरस हर परिस्थिति में साथ दिया, उससे रिश्ते की औपचारिकता पूरी करने में कैसी शर्म?