सिद्धार्थ मल्होत्रा, तारा सुतारिया और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘मरजावां’ ने 17वें दिन भी ठीक-ठाक कमाई की है. फिल्म ने तीसरे वीकेंड के रविवार को 1.27 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया और अब ये 50 करोड़ रुपये की कमाई के और भी करीब पहुंच गई है.
कोइ मोइ डॉट कॉम के मुताबिक इसने 17 दिनों में 47.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म इस हफ्ते के खत्म होते होते 50 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लेगी.
आपको बता दें कि ये फिल्म तारा सुतारिया के करियर की दूसरी फिल्म है. वो इससे पहले करण जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में नज़र आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अनन्या पांडे अहम भूमिका में थे.