आजतक आपने गर्भपात के कई तरह के किस्से सुने होंगे लेकिन आज हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आपकी रूह कांप जाएगी। आप सोच भी नहीं सकते कि एक महिला ने अपने 5 हफ्ते के गर्भ के साथ क्या कुछ नहीं किया और सच्चाई सामने कैसे आई। 

दरअसल, इंग्लैंड के बर्नले शहर में 26 साल की रशेल टन्स्टील रहती हैं। रशेल ने पैदा होते ही अपनी नवजात बेटी की कैंची से हत्या कर दी थी। इस बारे में उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड तक को भी कुछ नहीं बताया था। हालांकि महिला ने ये जुर्म इसलिए किया था क्योंकि उसे डर था कि बच्चे की वजह से उसके करियर को नुकसान हो सकता है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब दो दिन बाद वो हॉस्पिटल पहुंची और उसने प्रेग्नेंसी के बारे में झूठ बोल दिया।
मनोविज्ञान में डिग्री और फोरेंसिक साइक्लॉजी में मास्टर्स तक पढ़ाई करने वाली रशेल अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान कैली के साथ पिछले नौ साल से रिलेशनशिप में थे। मामले का खुलासा होने के बाद पता चला कि रशेल ने करीब 37 हफ्तों (8.5 महीने) के गर्भ के बाद एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था।
वीडियो : मात्र बड़े बूब्स के कारण लड़कियों को फेस करनी पड़ती है इतनी सारी प्रोब्लेम्स, जानकर हो जायेंगे हैरान
वारदात को अंजाम देने के लिए रशेल ने अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान कैली से कैंची मंगवाई और फिर नवजात बच्ची की हत्या करके डेडबॉडी को पॉलिथिन बैग में भरकर डस्टबिन में फेंक दिया था। रशेल ने इस बारे में अपने ब्वॉयफ्रेंड रशेल कैली को भी कुछ नहीं बताया था। बाथरूम से आने के बाद उसने उससे सिर्फ यही कहा था कि उसे गर्भपात हो गया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब नवजात की हत्या के दो दिन बाद रशेल बर्नले शहर के जनरल हॉस्पिटल पहुंच गई। उसे लग रहा था कि उसका बच्चा अच्छे से बाहर नहीं निकला है। इसके बाद वहां पहुंचकर उसने नर्स को बताया कि मुझे 5 हफ्ते का गर्भ था और मुझे मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था।
रशेल ने ये भी बताया कि वो बच्चा नीला पड़ गया था और उसकी नाड़ी भी बंद थी। जिसके बाद मैंने उसे पॉलिथिन में भरकर फेंक दिया। फिर जब नर्स ने महिला से कुछ सवाल पूछे तो वो उलझ गई। जिसके बाद शक होने पर नर्स ने पुलिस को खबर कर दी और मामले का खुलासा हो गया। जांच के दौरान महिला के मोबाइल और आईपैड में भी अबॉर्शन के बारे में की गई सर्च का पता भी चला।
पुलिस पूछताछ में रशेल ने बताया कि उस वक्त वो वीडियो गेम खेल रहा था और उसे पता भी नहीं था कि वो बाथरूम में बच्चे को जन्म दे रही है। प्रेस्टन क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान रशेल ने बताया कि उसे इस बात का डर था कि नवजात की वजह से उसका करियर बर्बाद हो जाएगा, इसी वजह से उसने नवजात को मार डाला था। जज ने महिला के जुर्म को बेहद घिनौना बताते हुए कहा था कि बच्ची ने मुश्किल से पहली सांस भी नहीं ली थी। इस मामले में कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal