दुनिया में अजीब अजीब बीमारी के बारे में आपने सुना होगा. ये बीमारियां इतनी खतरनाक होती हैं कि हम सुनकर ही हैरान रह जाते हैं. वहीं आपने ये भी देखा होगा कि कई बार महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर हो जाता है जिससे उनके ब्रैस्ट को निकाला जाता है. लेकिन एक ऐसा मटर हम आपको बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप हैरान रह जायेंगे.
एक छोटे से बच्चे को पैदा होते ही गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ा. इस बच्चे के लिए डॉक्टर्स ने कई गंभीर बीमारियों की आशंका जताई और तो और सर्जरी के लिए बच्चे को बचपन में ही ब्रैस्ट प्लान्टेशन से गुजरना पड़ा. जी हाँ, एक छोटे से बच्चे के शरीर में ब्रैस्ट इम्प्लांट किये गए. ऐसे में उसे और भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं किसी भी इंसान के लिए सोसाइटी में एक्सेप्टेंस बहुत जरुरी होता है. इससे उसके अंदर कॉन्फिडेंस आता है. लेकिन कई बार लोग बीमार बच्चों तक का मजाक उड़ाने से नहीं कतराते. ऐसा ही कुछ होता है 5 साल के डायलन के साथ। जब हॉस्पिटल में डायलन का जन्म हुआ था, तब उसे देख उसकी मां भी डर गई थी. लेकिन उसे सभी के मज़ाक का कारण बनना पड़ता है.