5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी, जिन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में मिला खरीदार

कहते है ना कि अगर आप में हुनर है तो फिर उम्र मायने नहीं रखती है। दुनिया में टैलेंट बोलता है और जिसका एक बार सिक्का चल जाए तो फिर उसे कोई नहीं रोक सकता। क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी देखने को मिले है, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं।

हाल ही में सऊदी अरब के जेद्दा में हुई आईपीएल 2025 नीलामी (IPL Auction 2025) को ही देख लिया जाए, जहां बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रचा। जिस उम्र में बच्चे स्कूल से घर और घर से स्कूल जाने में व्यस्त होते है, तो उस उम्र में इस बच्चे ने करोड़ों रुपये कमा लिए। वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की बोली लगाई और उन्हें रातोंरात करोड़पति बना दिया।

वहीं, सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें खरीदने के लिए IPL नीलामी में फ्रेंचाइजियों ने खूब पैसा लुटाया। IPL Auction 2025 में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) रहे, जिन्हें सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 38 साल की उम्र में अश्विन नीलामी में बिकने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर बने। ऐसे में जानते हैं इस बार के टॉप-5 उम्रदराज खिलाड़ियों के नाम।

IPL 2025 Auction में बिकने वाले 5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

1. रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin- 38 साल और 71 दिन)

भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन 38 साल के हैं, जिन्हें खरीदने के लिए सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये खर्च किए। अश्विन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ IPL 2025 ऑक्शन में उतरे थे, जिन्हें खरीदने के लिए 4 फ्रेंचाइजियों के बीच जंग हुई।

2. मोईन अली ( Moeen Ali-37 साल और 167 दिन)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली जिनकी उम्र 37 साल हैं, उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने अंत में उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर के अलावा किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

3. कर्ण शर्मा (Karn Sharma- 37 साल और 35 दिन)

मेरठ के कर्ण शर्मा पर आईपीएल 2025 ऑक्शन में बोली लगी। उन्हें मुंबई इंडियंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। बता दें कि कर्ण शर्मा की उम्र 37 साल हैं और इस तरह वह इस सीजन बिकने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

4. अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane- 36 साल और 174 दिन)

अंजिक्य रहाणे को आईपीएल 2025 ऑक्शन के शुरुआती राउंड में कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि, अंत में केकेआर ने उन्हें उनके बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया। ऐसे में 36 साल के अंजिक्य इस नीलामी में बिकने वाले उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक रहे।

5. ईशांत शर्मा (Ishant Sharma- 36 साल और 86 दिन)

अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने 75 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा। 36 साल के ईशांत शर्मा इस तरह IPL 2025 नीलामी में बिकने वाले उम्रदराज प्लेयर बने।

IPL इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी (Oldest IPL Players in History)

क्रमनामउम्र
1.ब्रैड हॉग45 साल और 92 दिन की उम्र में खेला था आखिरी IPL मैच
2. प्रवीण तांबे41 साल की उम्र में IPL डेब्यू और आखिरी मैच 44 साल और 219 दिन की उम्र में खेला था
3. एमएस धोनी43 साल और 143 दिन* – खबरे लिखे जाने तक की उम्र
4. मुथैया मुरलीधरन42 साल और 35 दिन की उम्र में खेला था आखिरी आईपीएल मैच
5.इमरान ताबिर42 साल 29 दिन की उम्र में खेला था आईपीएल का आखिरी मैच

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com