पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘मां किचन’ योजना की डिजिटल तरीके से शुरुआत की, जिसके तहत राज्य सरकार निर्धनों को पांच रुपए के किफायती मूल्य पर भोजन मुहैया कराएगी। इस योजना के तहत पांच रुपए में लोगों को थाली में चावल, दाल, एक सब्जी और अंडा करी मिलेगी।
हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनावी स्टंट बताया है और इसे खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने इसे लॉन्च करते हुए कहा कि यह मां किचन है और अपनी मां पर हमें गर्व है। जहां भी कोई मां होगी, वहां चीजें अच्छी होंगी। हम अपनी माओं को सलाम करते हैं।
ममता ने कहा कि राज्य सरकार प्रति प्लेट 15 रुपये की सब्सिडी वहन करेगी और लोगों को यह पांच रुपये में मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वयं-सहायता समूह हर दिन अपराह्न एक बजे से तीन बजे के बीच रसोइयों का संचालन करेंगे और धीरे-धीरे राज्य में हर जगह ऐसे रसोईघर स्थापित किए जाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
