अभिनेता-गायक करण ओबेरॉय ने शुक्रवार को मुंबई सत्र न्यायालय में जमानत के लिए एक याचिका दाखिल की. ओबेरॉय ने एक महिला के साथ दुष्कर्म व उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में न्यायिक हिरात में भेजे जाने के एक दिन बाद जमानत अर्जी दी. मुंबई मजिस्ट्रेट अदालत ने करण को पांच मई को गिरफ्तारी किए जाने के बाद गुरुवार को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया. करण के वकील दिनेश तिवारी ने आईएएनएस से कहा कि अदालत के अवकाश के कारण, करण की सुनवाई आने वाले हफ्ते में हो सकती है.
पीड़िता द्वारा पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद करण को गिरफ्तार किया गया था. पीड़िता एक ज्योतिषी है. पीड़िता ने करण पर शादी के बहाने दुष्कर्म व ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने करण पर यौन संबंधों की फिल्म बनाने व वीडियो सार्वजनिक करके पैसे ऐंठने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता (34) ने कहा है कि वह 2016 में एक डेटिंग एप के जरिए आरोपी से मिली थी. करण दो दशकों से अधिक समय से शोबिज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने ‘स्वाभिमान’, ‘जस्सी जाए कोई नहीं’ और ‘साया’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है.