समुद्र में आये तूफान तो आपने बहुत से देखे होंगे। लेकिन आप ने ऐसे तूफान भी देखे है जिससे देख कर आप की रूह काँप उठे। दुनिया के ऐसे ही कुछ खतरानक तूफान है जिससे देख कर आप एक बार के लिए अपने स्थान पर खड़े के खड़े रहे जायेगे।
1. टाइफून नैंसी – इस तूफान की अधिकतम रफ्तार 345 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज होती है। जो की इतिहास में अब तक सबसे प्रचंड रफ्तार मानी गई है।
2. टाइफून वायलेट – इस तूफान की रफ़्तार 330 किलोमीटर होती है। ये एक उष्णकटिबंधीय तूफान होता है। जो समुन्द्र की लहेरो के साथ भयानक बवंडर का रूप ले लेता है।
3. 9 हरकेन कटरीना – यह तूफान 280 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उठता है और आठ दिन तक बना रहता है।
4. टाइफून सैली – इसकी रफ्तार 314 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाती है । यह सब तुफानो में से एक प्रचंड तूफान है।
5. टाइफून टिप – यह तूफ़ान दिखने में जितना खतरनाक होता है उतनी ही तबाही लता है। इस तूफान से समुन्द्र की ऊंची ऊंची लहेरो के साथ बारिश की तेज़ बौछार और बिजलिया चमकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal