5 साल में हमने 3 बार एयर स्ट्राइक की, दो की ही जानकारी दूंगा: राजनाथ

5 साल में हमने 3 बार एयर स्ट्राइक की, दो की ही जानकारी दूंगा: राजनाथ

पुलवामा हमले के बाद हुई एयर स्ट्राइक पर चल रही सियासत अभी थमी भी नहीं थी कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कर्नाटक के मेंगलुरु में रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि पांच साल में हमारी सेना ने तीन बार अपनी सीमा से बाहर जाकर स्ट्राइक की. जिनमें से उन्होंने दो स्ट्राइक की जानकारी देने की बात भी कही.5 साल में हमने 3 बार एयर स्ट्राइक की, दो की ही जानकारी दूंगा: राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ ने कहा कि जब पाकिस्तान से आए आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में हमारे सोए हुए जवानों पर हमला किया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे. तब हमने पहली बार अपनी सीमा लांघकर स्ट्राइक की, वहीं दूसरी बार ऐसा ही हमला सेना ने पुलवामा हमले के बाद किया. हालांकि उन्होंने तीसरी स्ट्राइक के बारे में जानकारी नहीं दी.

पीएम मोदी का पाकिस्तान पर हमला

इससे पहले यूपी के नोएडा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एयरस्ट्राइक के बहाने पाकिस्तान पर जमकर हमला किया. पीएम मोदी ने कहा था पुलवामा हमला हुआ तो भारत के वीरों ने शौर्य का जो काम किया वैसा दशकों तक नहीं हुआ. हमारे वीरों ने आतंकियों को उनके घर में घुस के मारा है. हमले के बाद पाक ने सीमा पर पूरी तैयारी कर ली थी, लेकिन हम ऊपर से चले गए. साथ ही उन्होंने एयरस्ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर भी जमकर निशाना साधा.

आतंकियों पर ‘नया एक्शन’ ले ‘नया पाकिस्तान’

वहीं, भारत ने शनिवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ‘नई सोच के साथ नया पाकिस्तान’ होने का दावा करता है तो उसे उसकी धरती पर आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ ‘नई कार्रवाई’ करनी चाहिए और आतंकवाद को समाप्त करना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से कहा है कि पाकिस्तान पुलवामा हमले में शामिल आतंकवादियों पर कार्रवाई करने के बजाए मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रवक्ता की तरह बात कर रहा है. वह इस मामले में जैश का बचाव कर रहा है. पाकिस्तान की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com