घर के पुराने बक्सों में, संदूक में, किताबों में अक्सर पुराने नोट रखे मिल जाते हैं। इसके अलावा बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो पुरानी करेंसी रखने के शौकीन होते हैं। पर आपको पता है कि यही पुरानी करेंसी मालामाल कर सकती है।
दरअसल ऐसे नोट रेयर कटेगरी में आते हैं। ये कुछ अलग फीचर्स वाले नोट होते हैं। ये अलग फीचर्स या नंबर्स वाले नोट आपको अच्छी कीमत दिला सकते हैं। कई शौकीन लोग इस तरह के नोटों को कलेक्ट करते हैं। करेंसी कलेक्शन करने वालों वालों के पास एक से बढ़कर एक रेयर नोट, रेयर नंबर और फीचर वाले नोट और रेयर सिक्के मिल जाते हैं। यदि वो चाहें तो इससे मोटी कमाई भी कर सकते हैं। ऐसे नोटों और सिक्कों की कीमत वास्तविक कीमत से कई गुना ज्यादा मिलती है।
यदि आपके पास 5 रुपए का पुराना नोट है और इसपर ट्रैक्टर का निशान बना है। इसका नंबर 786 है तो आपको 35-40 हजार रुपए इसके मिल सकते हैं। ऐसे नोटों को एंटीक कैटेगरी का रेयर नोट माना जाता है। रिजर्व बैंक भी यह मानता है कि इस तरह के नोट बेहद रेयर होते हैं।
पैसे पाने के लिए करना होगा ये काम
ऐसे में इस दोनों फीचर वाले 5 रुपये के नोट अगर आपके पास भी हैं तो आप इससे कई गुना ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।आप ये काम घर बैठे कर सकते हैं। इस नोट को बेचने के लिए आपको coin bazzar वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर कर नोट की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी। फिर बायर आपसे खुद संपर्क करेंगे।