मेडिकल लाइन में कई मर्तबा डॉक्टर के सामने ऐसे मामले भी आते हैं, जिन्हें देखकर उन्हें भी यकीन नहीं रहता कि यह इंसान अब तक जिंदा कैसे है। जी हां, एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है मुंबई के नासिक में… एक चार फुट लंबी लोहे की रॉड एक 33 वर्षीय व्यक्ति की कमर के पास से घुसकर गर्दन के पार हो गई थी। उसे फौरन महाराष्ट्र सरकार के जेजे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पांच घंटे लंबा ऑपरेशन चला। डॉकटर ने जब शख्स को इस हालत में देखा तो उन्हें समझ आ गया कि यह ऑपरेशन बेहद जटिल रहने वाला है।
लेकिन डॉक्टर ने नासिक के मजदूर नसीम शेख की जिंदगी बचाने के लिए ऑपरेशन को अंजाम दिया। यह लोहे का रॉड एक निर्माण स्थल पर काम करने के दौरान उसके अंदर घुस गई थी। घटना 8 मार्च की है जब एक निर्माण स्थल पर काम करने के दौरान शेख फिसल गया और जाकर लोहे की छड़ पर गिर गया।
यह छड़ एक खंभे से बाहर निकली हुई थी। उसके साथियों ने लोहे के छड़ को काटकर उसे खंभे से अलग किया। कमर के पास से शरीर में घुसी छड़ ने पीठ से निकलने से पहले आंतों, लिवर, पेट और छाती में छेद किया।
दुर्घटना के बाद शेख के परिवार एक निजी एंबुलेंस करके 200 किमी दूर मुंबई पहुंचा। पिछले शुक्रवार को ऑपरेशन करने वाली टीम का हिस्सा रहे डॉ अजय भंडरवार ने कहा कि इस ऑपरेशन में लेप्रोस्कोपिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया।