5वीं बार खिताब जीतने को बेताब है रोहित की मुंबई इंडियंस, पर टीम में है कुछ कमजोरी

आइपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम 2019 में जीता पिछला खिताब बचाने के लिए तैयार है। कप्तान रोहित शर्मा निडर होकर टीम का नेतृत्व करने के लिए जाने जाते हैं। शांत स्वभाव के साथ मैच का पासा पलटने में माहिर रोहित पर इस बार बड़ी जिम्मेदारी होगी। टीम की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में माहिर है।

बल्लेबाजी में बड़े नाम : मुंबई के पास बल्लेबाजी में बड़े नाम हैं और क्रिस लिन, शेरफेन रदरफोर्ड के शामिल होने के बाद यह बल्लेबाजी क्रम और मजबूत हो गया है। रोहित, क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या सभी आक्रामक बल्लेबाज हैं।

तेज गेंदबाजों में है दमखम : टीम के पास जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लेनाघन, नाथन कुल्टर नाइल, धवल कुलकर्णी जैसे तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी विविधता भरी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। खासकर बायें हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट और दायें हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन के आने से यह गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत ही हुआ है।

युवाओं पर रहेगी नजर : मुंबई इंडियंस के पास राहुल चाहर, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख जैसे युवा खिलाड़ी हैं। युवाओं में खासकर राहुल से फिर मुंबई इंडियंस को बड़ी उम्मीद होंगी।

टीम की कमजोरी कम स्पिनर : टीम में राहुल और क्रुणाल पांड्या जैसे स्पिनर हैं, जो अब तक टीम में बड़ा योगदान देते आए हैं, लेकिन इनके अलावा टीम के पास कोई बड़े नाम नहीं है। जयंत यादव लंबे समय से आइपीएल मैच नहीं खेले हैं और अनुकूल रॉय बड़ा नाम नहीं है। साथ ही शुरुआती मैचों में अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा का नहीं होना भी मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचने के सफर में मुश्किल खड़ी कर सकता है।

मुंबई इंडियंस टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शेफरेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल मैक्लेनाघन, राहुल चाहर, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, नाथन कुल्टर नाइल, इशान किशन, क्विंटन डिकॉक, आदित्य तारे, जेम्स पैटिंसन।

आइपीएल में प्रदर्शन

2008, लीग स्तर

2009, लीग स्तर

2010, उप विजेता

2011, प्लेऑफ

2012, प्लेऑफ

2013, चैंपियन

2014, प्लेऑफ

2015, चैंपियन

2016, लीग स्तर

2017, चैंपियन

2018, लीग स्तर

2019, चैंपियन

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com