अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने से पहले आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में सपाट कारोबार हो रहा है। एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना वायदा 41 रुपये (0.09 फीसदी) बढ़कर 46,911 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यह 46870 पर बंद हुआ था। चांदी की बात करें, तो जुलाई डिलीवरी वाली चांदी 0.24 फीसदी (161 रुपये) ऊपर 67,894 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 67,733 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से करीब नौ हजार रुपये नीचे है।
वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
वैश्विक बाजारों में आज सोने का दाम 1,773.52 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस सप्ताह इसमें 0.6 फीसदी की तेजी आई है। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी गिरकर 1,773.60 पर था।
बीते वित्त वर्ष 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा सोने का आयात
बीते वित्त वर्ष 2020-21 में सोने का आयात 22.58 फीसदी बढ़कर 34.6 अरब डॉलर या 2.54 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सोने का आयात चालू खाते के घाटे (CAD) को प्रभावित करता है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार घरेलू मांग बढ़ने से सोने का आयात बढ़ा है। वित्त वर्ष के दौरान चांदी का आयात 71 फीसदी घटकर 79.1 करोड़ डॉलर रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में सोने का आयात 28.23 अरब डॉलर रहा था। सोने के आयात में बढ़ोतरी के बावजूद बीते वित्त वर्ष में देश का व्यापार घाटा कम होकर 98.56 अरब डॉलर रह गया।
सोने की मांग में सुधार की उम्मीद
देश की सोने की मांग बीते साल यानी 2020 में 35 फीसदी से अधिक घटकर 446.4 टन रह गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डब्ल्यूजीसी की 2020 की सोने की मांग के रुख पर रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन और बहुमूल्य धातुओं के दाम अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच सोने की मांग में गिरावट आई। हालांकि, इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि अब स्थिति सामान्य हो रही है और साथ ही सतत सुधारों से उद्योग मजबूत हुआ है। ऐसे में इस साल 2021 में सोने की मांग में सुधार की उम्मीद है।