सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार को वैश्विक स्तर पर मजबूत संकेतों का फायदा मिला और सेंसेक्स ने 41 हजार अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 41,100 के पार निकल गया और 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर को टच कर लिया.

इसी तरह निफ्टी में 50 अंकों की तेजी रही और यह 12,125 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. यह सेंसेक्स और निफ्टी का ऑल टाइम हाई है.
शुरुआती कारोबार में यस बैंक, टाटा स्टील, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर में तेजी दर्ज की गई. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले में एयरटेल, पावरग्रिड, एलएंडटी और टीसीएस शामिल हैं.बता दें कि एक बार फिर ट्रेडवॉर पर जल्द समझौते की उम्मीद जग गई है.
यही वजह है कि सोमवार को अमेरिका के अलावा एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. इस बीच, डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती मिनटों में रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 71.66 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal