एजेंसी/ बस्तर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में नौ महिला नक्सली समेत 40 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। बस्तर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय में शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने 40 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया।
इनमें नौ महिला नक्सली भी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को दरभा डिविजन के कटेकल्याण एरिया कमेटी के 19, कांगेर वेली एरिया कमेटी के दो, ईस्ट बस्तर डिविजन में बारसूर एवं मर्दापाल एरिया कमेटी के 19 नक्सलियों ने पुलिस ने सामने आत्मसमर्पण किया। ईस्ट डिविजन के नक्सलियों के खिलाफ विधानसभा चुनाव के दौरान मत पेटी लूटने और बारूद लूटने जैसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
अधिकारियों ने बताया कि समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक मिल्रिटी कंपनी सदस्य, एक एलओएस सदस्य, तीन जनमिलिशिया कमांडर, एक जन मिलिशिया डिप्टी कमांडर, 19 जन मिलिशिया सदस्य, पांच सीएनएम कमांडर, चार सीएनएम सदस्य, चार ग्राम कमेटी सदस्य और दो संघम सदस्य शामिल हैं।