4 साल में Amitabh Bachchan को हुआ जबरदस्त फायदा

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी के ओशिवारा इलाके में एक लग्जरी रेजिडेंशियल टावर में एक डुप्लेक्स अपार्टमेंट 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट को अमिताभ बच्चन ने साल 2021 में 31 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्क्वायर यार्ड्स द्वारा रिव्यू किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों से मिली जानकारी से पता चलता है कि उस अपार्टमेंट को नवंबर 2021 में अभिनेत्री कृति सनोन को 10 लाख रुपये के मंथली किराए और 60 लाख रुपये की सेक्योरिटी डिपॉजिट के साथ किराए पर लिया था।

कितना बड़ा है यह अपार्टमेंट?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रीमियम डुप्लेक्स अपार्टमेंट 5,704 वर्ग फुट से अधिक के निर्मित क्षेत्र और 5,185.62 वर्ग फुट के कालीन एरिया तक में फैला हुआ है। इसमें 4,800 वर्ग फुट में फैली एक छत भी है। खरीदार ने 17 जनवरी को हुए डील रजिस्ट्रेशन के लिए 4.98 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। खरीदार को टावर में मैक्नाइज्ड कार पार्किंग स्थलों तक एक्सक्लूसिव पहुंच भी मिलेगी।

मुंबई में बच्चन परिवार की कई प्रॉपर्टीज

ईटी की रिपोर्ट के मानें तो बच्चन परिवार के पास मुंबई में ऐसी और भी कई प्रॉपर्टीज हैं, जिनमें जुहू में जलसा, प्रतीक्षा और जनक बंगले शामिल हैं। पिछले कुछ महीनों में अमिताभ बच्चन और उनके परिवार ने मुंबई के बोरीवली और मुलुंड उपनगरों में प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में कई अपार्टमेंट खरीदे हैं। उन्होंने हाल ही में ओशिवारा में एक कॉमर्शियल प्रोजेक्ट में करीब 8,400 वर्ग फुट में फैले 4 ऑफिस भी खरीदे थे जिनकी कीमत 29 करोड़ रुपये में बताई गई थी। हालांकि जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता।

अन्य कलाकार भी रहते हैं एक्टिव

अमिताभ बच्चन का प्रॉपर्टी पोर्टफोलियो काफी आलीशान है। वह लगातार रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं। बच्चन परिवार का यह कदम रियल एस्टेट मार्केट में निवेशकों का भरोसा और बढ़ा सकता है। बिग बी के अलावा शाह रुख खान, शिल्पा शेट्टी, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे कलाकार और निर्देशकों सहित बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियों ने कई तरह के रियल एस्टेट में निवेश करते रहते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com